Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Nitish Kumar Statement: जनसंख्या कंट्रोल वाले बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?

Nitish Kumar Statement: जनसंख्या कंट्रोल वाले बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए गए बयान के बाद सफाई पेश करते हुए पहला बयान दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं। जो लोग मेरी आलोचना […]

Advertisement
Nitish Kumar Statement: जनसंख्या कंट्रोल वाले बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?
  • November 8, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए गए बयान के बाद सफाई पेश करते हुए पहला बयान दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं। जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं, उनका मैं अभिनंदन करता हूं। नीतीश ने कहा कि बिहार में हमने बड़ा-बड़ा काम किया है और अब महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बता रहा था। उन्होंने कहा कि बताया था कि कैसे लड़कियां पढ़-लिख गईं तो जन्मदर में कमी आयी। मैंने जो बात कही, वो सही थी। सीएम नाताश ने आगे कहा कि लेकिन, इसकी चूंकि निंदा की जा रही है और लोगों को लग रहा है कि मैंने गलत बात की है या गलत तरीके से कहा है तो मैं इस पर माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि अपनी बात वापस लेता हूं।

‘अपनी बात पर शर्म करता हूं’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में प्रवेश के साथ पहले मीडिया से बात की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यदि मेरी किसी बात को लेकर किसी को तकलीफ हुई तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात वापस लेता हूं। मैं अपनी बात पर शर्म करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, आप लोग जान लीजिए महिलाओं के लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है।

Advertisement