• होम
  • राज्य
  • नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए…जदयू ने पोस्टर के जरिए की मांग

नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए…जदयू ने पोस्टर के जरिए की मांग

पटना: बिहार में जदयू राज्य कार्यकारिणी की आज बैठक होने वाले है, इससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी है

Nitish Kumar
inkhbar News
  • October 5, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार में जदयू राज्य कार्यकारिणी की आज बैठक होने वाले है, इससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी है, इसको लेकर राजधानी पटना में प्रदेश जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें जदयू नेताओं की ओर से सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने को लेकर मांग की गई है, ये पोस्टर जदयू महासचिव छोटू सिंह ने लगाया है.

पूरी दुनिया में नाम कमाया है नीतीश कुमार

इस संबंध में जदयू महासचिव छोटू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है, चाहे अमेरिका हो, कनाडा हो या यूके हो, सबने नीतीश कुमार के काम को सराहा है. नीतीश कुमार ने बिहार विकास में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भी हम इस बात को रखेंगे, बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया वो लैंडमार्क की तरह है. भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने भी भारत रत्न देने की मांग रखेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर भी अपनी मांग रखेंगे.

जदयू की मांग का किया समर्थन-बीजेपी

वहीं जदयू की इस मांग को लेकर बीजेपी ने भी समर्थन किया है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि जदयू ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की इसमें कोई दिक्कत नहीं है, बिहार में जहां जंगलराज था वहां नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सुशासन स्थापित किया, जो बिहार अंधेरों से घिरा रहता था वहां उजागर की, जहां चलने के लिए सड़क नहीं थी वहां बीजेपी के साथ मिलकर सड़के बनाई. इस मांग को लेकर बीजेपी में किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है.