Advertisement

नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, तमाम विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

पटना: बिहार के CM नीतीश कुमार आज मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। ऐसे में अब खबर है कि वह दिल्ली पहुंच चुके है। कहा जा रहा था कि यह CM का दिल्ली दौरा होगा। बता दें एक बार फिर से CM विरोधी एकता को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। सीएम […]

Advertisement
नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, तमाम विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात
  • April 11, 2023 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के CM नीतीश कुमार आज मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। ऐसे में अब खबर है कि वह दिल्ली पहुंच चुके है। कहा जा रहा था कि यह CM का दिल्ली दौरा होगा। बता दें एक बार फिर से CM विरोधी एकता को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को अपने आवास से सीधे एयरपोर्ट गए।

 

➨ विपक्षी दलों से करेंगे मुलाकात

उन्होंने मीडिया को कोई बयान जारी नहीं किया। CM नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि CM नीतीश कुमार दिल्ली में सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बीजेपी को केंद्र की सत्ता से कैसे हटाया जाए, इस पर रणनीति बनाई जाएगी। नीतीश कुमार राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे।

 

➨ डिप्टी CM भी दिल्ली पहुंचे

आपको बता दें कि एक तरफ बिहार के CM नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे है तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले से ही वहां मौजूद हैं। तेजस्वी यादव को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली जाते समय उन्होंने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से भी बात की थी। हवाईअड्डे पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस प्रकार की अशांति से बिहार बदनाम हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में अशांति से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं और एक्शन लिया जा रहा है।

 

➨ भाजपा सिर्फ बयानबाज़ी करती है

बता दें, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु के मजदूरों के खिलाफ हिंसा, सासाराम और नालंदा हिंसा को फ़र्ज़ी तरीके से दर्शाया गया। इन सब बातों का पर्दाफाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बयानबाजी करना जानते हैं। ऐस एमए जानबूझकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement