Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Nitish Kumar की पार्टी ने योगी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, NDA में दरार, जा सकती है सत्ता!

Nitish Kumar की पार्टी ने योगी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, NDA में दरार, जा सकती है सत्ता!

पटना: हम बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट होंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ इन नारों को लेकर देश में खूब सियासत हो रही है। हालांकि, बिहार एनडीए इन नारों पर बंटा हुआ नजर आ रहा है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का विरोध जारी है. गुलाम गौस के बाद अब जेडीयू के बड़े मुस्लिम चेहरे और एमएलसी […]

Advertisement
Nitish Kumar's party breaks silence on Yogi's statement, rift in NDA, may lose power!
  • November 11, 2024 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: हम बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट होंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ इन नारों को लेकर देश में खूब सियासत हो रही है। हालांकि, बिहार एनडीए इन नारों पर बंटा हुआ नजर आ रहा है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का विरोध जारी है. गुलाम गौस के बाद अब जेडीयू के बड़े मुस्लिम चेहरे और एमएलसी खालिद अनवर ने विरोध जताया है. सोमवार (11 नवंबर) को खालिद अनवर ने कहा कि हम ऐसे किसी नारे को बढ़ावा नहीं दे सकते जिसका मकसद समाज को बांटना या तोड़ना हो. हम किसी नफरत भरे नारे को बढ़ावा नहीं दे सकते.

 

धर्मों का सम्मान करते

 

खालिद अनवर ने कहा कि जेडीयू ने अपनी विचारधारा गिरवी नहीं रखी है. बिहार समेत देश के विकास के लिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमारी पार्टी ने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि देश एकजुट रहे और आगे बढ़े। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं, झारखंड में हम एनडीए में दो सीटों पर लड़ रहे हैं. वहीं बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि नीतीश ने सभी वर्गों के लिए काम किया है. वहीं हम और नीतीश कुमार के काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं.

 

नारों से सहमत नहीं

 

जेडीयू नेता ने कहा कि ऐसे नारों से उन लोगों को नुकसान पहुंच रहा है जो सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने उधारण की तौर पर जेडीयू सबको साथ लेकर चलना चाहती है. हम रोजगार और विकास की बात करते हैं. खालिद अनवर ने बयान में साफ कर दिया है कि पार्टी इस तरह के बयानों और नारों से सहमत नहीं है. बीजेपी की ओर से देशभर में ‘बटेंगे तो काटेंगे’ का नारा दिया जा रहा है. पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यह नारा झारखंड और महाराष्ट्र में भी दिया जा रहा है.

प्रकाशित किया गया

 

वहां विधानसभा चुनाव हैं. ‘अगर हमारे पास एक है, तो हम सुरक्षित हैं’ का नारा महाराष्ट्र के अखबारों में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया गया है। बीजेपी इन नारों को भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का कहना है कि हिंदू तभी सुरक्षित रहेंगे जब वे एकजुट रहेंगे. बंटेंगे तो बंटेंगे, लेकिन जेडीयू ने इसका साफ तौर पर विरोध किया है.

 

ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख ने कही विश्व युद्ध की बात, दिखेगी कयामत की रात, गोली-बारूद की होगी बारिश!

Advertisement