पटना: चित्रगुप्त पूजा के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ हुई. इससे उत्साहित होकर उन्होंने बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए. दरअसल, चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं इस दौरान नीतीश कुमार और आरके सिन्हा मौजूद थे. इस दौरान नीतीश ने आरके सिन्हा के पैर छुए.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूए थे. हालांकि वह बिहार में कई बार अपने अधिकारियों के पैर छूने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं, ताकि काम जल्दी हो सके. आपको बता दें कि चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आरके सिन्हा आदि चित्रगुप्त मंदिर पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार भी यहां थे. इस दौरान आरके सिन्हा अपने संबोधन में नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे. उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आभार व्यक्त किया. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मंदिर का स्वरूप बदलने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है.
इसके बाद नीतीश कुमार काफी खुश हो गए और मंच पर आरके सिन्हा के पैर छू लिए. पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि इस मंदिर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार ने ध्यान दिया और इस मंदिर का स्वरूप बदल दिया. इससे कुछ दिन पहले 10 जुलाई को नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में नीतीश कुमार इंजीनियर से कह रहे थे कि पूछो तो पैर छूना. इसके बाद नीतीश कुमार आगे बढ़े. इंजीनियर उनसे ऐसा न करने की गुहार लगाते हुए पीछे हटते नजर आए।
दरअसल, नीतीश कुमार पटना में जेपी गंगा पथ पर गाय घाट से कंगन घाट तक बने 3.4 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन करने गए हुए थे. वहीं इस प्रोजेक्ट के काम में हो रही देरी को देखते हुए नीतीश कुमार नाराज नजर आए. उन्होंने इंजीनियरों से काम में तेजी लाने का गुजारिश किया. अगर आप चाहें तो हम आपके पैर छू सकते हैं. यह कार्य शीघ्र किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: योगी ने कही काटने की बात, देश में छिड़ सकती है जंग, विपक्ष उठा सकता है मौके का फायदा!
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…