पटना, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे आए. जहां इन पाँचों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. लेकिन. एनडीए के लिए भी नतीजे सुखद नहीं रहे. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोचहां की हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बोचहां विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें आरजेडी के अमर पासवान ने जीत हासिल की. जिसमें उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार बेबी कुमारी को 36,658 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. ये हार सत्तारूढ़ गठबंधन खासकर भाजपा के लिए काफी निराशाजनक रही है. दूसरी ओर एनडीए की हार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है.
बता दें, अगर भाजपा ये सीट जीत जाती तो नीतीश विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को कैबिनेट से निकालने के फैसले को सही ठहरा सकते थे. लेकिन वर्तमान में ये जीत भाजपा ने नहीं बल्कि आरजेडी ने दर्ज़ की. लेकिन इस सीट पर आरजेडी के आने का एक और मतलब ये है कि अब चिराग पासवान से रामविलास पासवान का दिल्ली स्थिति बंगला खाली करवाने के फैसले को सही ठहराया जा सकता है.
माना जा रहा है कि जनता भाजपा द्वारा प्रदेश में लिए गए फैसलों से नाराज़ है. जिसमें चुनाव से ठीक पहले आरजेडी में शामिल हुए अमर पासवान को कुल 82562 वोट मिले. दूसरी तरफ बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी को 45909 वोट मिले. वीआईपी की गीता कुमारी को कुल 29279 वोट आए हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा जिसे नोटा से भी कम मत मिले. मालूम हो, इस सीट पर 3 महिलाओं समेत,13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से मात दी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत दर्ज की, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें:
स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…