पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है, दरअसल, उन्होंने कहा कि साल 2025 में महागठबंधन को उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लीड करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी को ही महागठबंधन को आगे ले जाना है. महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान सीएम ने यह जानकारी दी है, मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले नीतीश कुमार ने यह बैठक की और इसी बैठक में उन्होंने ये बयान दिया है. उनके इस बयान से साफ हो गया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, मतलब साफ है नीतीश कुमार खुद को बिहार के मोह से आज़ाद कर दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं. बता दें इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सात दल शामिल हुए.
इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम रेस में न होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सिर्फ 2024 में भाजपा को हटाना है ना कि खुद प्रधानमंत्री बनना है. मालूम हो कि अगस्त में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ महागठबंधन का दामन थाम लिया था और तब से ही चर्चा है कि नीतीश कुमार खुद को पीएम कैंडिडेट के रूप में देखते हैं. बता दें, इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई भी अनाप-शनाप बातें ना करें, क्योंकि सबके समर्थन से ही राज्य में शराबबंदी लागू हुई थी.
इससे पहले नीतीश कुमार ने नालंदा के रहुई में डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करते समय भी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था- हमारे तेजस्वी जी हैं और इन्हें हम बहुत आगे बढ़ाएंगे, जितना करना था कर दिए अब इन्हें आगे करना है. आप लोग एक-एक बात समझ ही रहे हैं, हम लोग काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम को सेवा करना था, हम कर लिए, अब तेजस्वी की बारी है. बता दें, जब नीतीश कुमार ये बयान दे रहे थे, उस दौरान तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे.
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…