राज्य

नीतीश कुमार ने फिर कह दी ऐसी बात… BJP महिला की हुई खिंचाई, चुनाव जीतने के लिए चली चाल

पटना: गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के लिए 36 घंटे बचे हैं. इन 36 घंटों में सभी प्रत्याशियों की जीत के लिए उनके संगठन के नेताओं द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वहीं, एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गया के इमामगंज के जमुनाटांड़ मैदान पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित किया.

 

आग्रह करने आये

 

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम दीपा मांझी को भारी मतों से जिताने का आग्रह करने आये हैं. फिर जीविका दीदी अपना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बोलने लगीं. इस पर उन्होंने कहा कि अब चुपचाप सुनो, हम तुम्हारी बात सुनेंगे, ज्यादा मत बोलो। नीतीश कुमार ने कहा कि हम 2005 में आए, बताएं पहले किसने राज किया. वो लोग बकवास करते हैं. पहले के लोग क्या करते थे? शाम को कोई बाहर नहीं निकला. मुसलमानों के वोट तोड़ने का काम करते थे. हिंदू-मुसलमानों के वोट बांटते थे.

 

कोई झगड़ा नहीं

 

जब मैंने काम करना शुरू किया तो हर तरह का काम किया। हिन्दू और मुसलमानों के बीच झगड़े होते रहते थे। जब से हम सत्ता में आये हैं, ये बंद हो गया है. अब कोई झगड़ा नहीं है. बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों ने वोट किया था. कब्रिस्तान की घेराबंदी कर दी गयी. यह इस बात का उदाहरण है कि अब मूर्ति चोरी की घटनाएं नहीं होतीं. सीएम ने आगे कहा कि याद रखें कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम हुआ है, भूलना मत. बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गयी. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पोशाक योजना और साइकिल योजना दी. ये सब मत भूलना.

 

लोगों को ले आये

 

पहले पीएचसी में एक माह में 39 मरीज आते थे. अब हर माह 11 हजार इलाज के लिए जाते हैं। हम गलती से उन लोगों को ले आये थे. बाद में फिर हम लोग दूर चले गये. दो बार हट चुका हूं, अब कभी नहीं हटूंगा। अब इधर-उधर नहीं जायेंगे. क्या उन्होंने कोई काम किया है? मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि सुनो, पहले स्वयं सहायता समूह कितने कम थे. 2006 आजीविका हेतु स्व-सहायता बढ़ाने हेतु ऋण लिया। पहले केंद्र पर मौजूद व्यक्ति जीविका दीदी से नाराज थे. उन लोगों ने देखकर ही अपना गुजारा किया है.

 

संविधान खतरे में है

 

जीविका दीदियों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख है. अब शहरी इलाकों में भी ऐसा होगा. पंचायती राज में 50% आरक्षण दिया. पुलिस में 35% आरक्षण दिया. यह सबसे ज्यादा आरक्षण सिर्फ बिहार में है. अगले चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि विष्णुपद कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी खूबसूरत होगा. 1990 से 2005 तक बिहार में आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी. पिछड़े वर्ग, महिलाओं और दलितों को आरक्षण देने का काम किया गया. वे लोकसभा चुनाव के दौरान कहते रहे कि संविधान खतरे में है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

 

पहुंच चुका है

 

यह कोई सरकार बनाने वाला चुनाव नहीं है. यह सरकार को मजबूत करने का चुनाव है. 2005 से पहले न सड़कें थीं, न बिजली, न पानी. आज यह गांव-गांव तक पहुंच चुका है। जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी बनी तो हर घर तक बिजली पहुंचा दी. अब मोदी सरकार 1 करोड़ लोगों को देगी सोलर बिजली. यह सिर्फ सब्सिडी पर 15 हजार करोड़ रुपये देती है.

 

ये भी पढ़ें: मुसलमानों को योगी आदित्यनाथ ने ललकार दिया, क्या चुप बैठेगें अल्पसंख्यक या फिर मचेगा बवाल!

Zohaib Naseem

Recent Posts

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में वर्ल्ड क्लास अंपायरों का हुआ चयन, लिस्ट में शामिल हुए कई बड़े नाम

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…

4 hours ago

गूगल क्रोम चला खुद को बेचने, कैसे चलेगा इंटरनेट ?

भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…

7 hours ago

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…

7 hours ago

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…

8 hours ago

जीजा साले का मजाल जान पर बनी, चली धुआंधार गोलियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…

8 hours ago

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद से दिया मानवता का संदेश, कहा- भारत हमेशा निभाता है अपना कर्तव्य

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…

8 hours ago