Advertisement

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। वहीं चुनावी नतीजों के बाद आज बैठकों का दौर है। […]

Advertisement
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया
  • June 5, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है। वहीं चुनावी नतीजों के बाद आज बैठकों का दौर है। इसी बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है।

नीतीश सबसे बड़े नेता

मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में NDA ने 292 सीटों जीती है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सीटें NDA ने जीती है। नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं और हम सब साथ हैं।

प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी जी

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है। नीतीश कुमार ने आज दिल्ली जाने से पहले सीएम आवास पर नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में ललन सिंह, अशोक चौधरी, LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद चिराग ने कहा कि आज बधाई देने का दिन था। हम सब दिल्ली जा रहे हैं। हमारे मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

बिहार की 40 सीटों के नतीजें-

जदयू -12
भाजपा- 12
लोजपा( r)-5
राजद-4
कांग्रेस-3
माले-2
हम-1
निर्दलीय-1

Loksabha Election Result: नीतीश-नायडू और निर्दलीय के साथ से क्या बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार?

Advertisement