पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुल बनाने वाले इंजीनियर के सामने हाथ जोड़ने लगते हैं। दरअसल पटना में 10 जुलाई को हुए एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार एक इंजीनियर से बात करते-करते उसका पैर छूने लगते हैं। हालांकि मौके पर मौजूद आईएएस प्रत्यय अमृत ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है।
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय,बेबस,लाचार और मजबूर मुख्यमंत्री कोई नहीं होगा। एक ऐसा मुख्यमंत्री जो इतना लाचार है कि BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों तक के हाथ-पैर जोड़ने लगता है। बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि अधिकारी छोड़िए एक कर्मचारी तक मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनता है। यह विचारणीय विषय है कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन क्यों नहीं करता है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण ही ये लोग ऐसा कर रहे हैं। राज्य में वहीं होना है जो यहां के चंद सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी करना चाहेंगे। अधिकारी भी जानते हैं कि 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के नेता मुख्यमंत्री है। जब शासक में आत्मविश्वास न रहे , उनका सिद्धांत और जमीर मर जाए तो ऐसे ही सबका पैर पकड़ना पड़ता है। खैर हमें कुर्सी की नहीं बल्कि 14 करोड़ बिहारवासियों के भविष्य की चिंता है।
Assembly Bypolls : रूपौली में वोटिंग के बीच पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, दारोगा का फूटा सिर
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…