पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया […]
पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. इन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके चलते इनकी मौत हो गई, ज़हरीली शराब पीने से कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. अब तक जहरीली शराब के चलते कुल 20 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. हालांकि मृतकों के परिजनों का कहना है कि गांव में कुल 20 लोगों की मौत हुई है जबकि पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ और ही आंकड़ा पेश किया जा रहा है. वहीं, शराबबंदी का मुद्दा जब बिहार विधानसभा में उठाया तो नीतीश कुमार भड़क गए.
बिहार विधानसभा का आज दूसरा दिन था ऐसे में आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम शराबबंदी के खिलाफ नहीं है लेकिन शराबबंदी के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है. अपराध और बलात्कार के मामले राज्य में बढ़ गए हैं. विजय सिन्हा के सवाल पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि जब ये कानून बना था तो आप लोग साथ थे और अब आपको दिक्क्त हो रही है. दूसरी तरफ विजय कुमार सिन्हा के इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि जब कानून बना था तो आप साथ थे अब क्या हो गया.
बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्यों को जवाब देते सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘जब ये कानून बना था तो आप सब शराबबंदी के पक्ष में थे,अब क्या हो गया, सबको भगाओ यहां से यहाँ ऐसा बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा’ उनके इस बयान से पूरे सदन में हंगामा मच गया. नीतीश के बयान के बाद 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. हालांकि, 15 मिनट बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई, बता दें बिहार में ज़हरीली शराब पीने के चलते राज्य में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?