नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। उनके एक बार फिर से पलटने को लेकर बातें चल रही है। राजद प्रमुख लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि आप फिर से हमारे साथ आ जाइए। इस पर नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले नीतीश

लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छोड़िए न ये सब। नीतीश ने लालू के बयान पर कोई अधिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि छोड़िए न और आगे बढ़ गए। वहीं लालू के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वह क्या बोलते रहते हैं, कुछ पता नहीं चलता है। हमें उनसे कोई मतलब नहीं है। हम NDA में है।

माफ़ कर देंगे

आपको बता दें कि एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हमारे साथ आ जाना चाहिए। हमने उन्हें माफ़ कर दिया है। वो हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। वहीं तेजस्वी यादव का रुख इस मामले में अलग है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब राजद में उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है।

 

अमेरिका में हमला करने वाले इस्लामिक आतंकी के पास थी कौन सी गन? खासियत जानकर चौंक गए लोग

कौन है वो मुस्लिम जिसने नए साल पर अमेरिका को दहलाया, 15 लोगों की मौत पर हिली दुनिया, ट्रंप की हालत खराब!

5 हत्याएं करने वाले मुस्लिम बाप-बेटे की पड़ोसियों ने खोली पोल, खुलासे से हर कोई हैरान