राजद प्रमुख लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि आप फिर से हमारे साथ आ जाइए। इस पर नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। उनके एक बार फिर से पलटने को लेकर बातें चल रही है। राजद प्रमुख लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि आप फिर से हमारे साथ आ जाइए। इस पर नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है।
लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छोड़िए न ये सब। नीतीश ने लालू के बयान पर कोई अधिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि छोड़िए न और आगे बढ़ गए। वहीं लालू के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वह क्या बोलते रहते हैं, कुछ पता नहीं चलता है। हमें उनसे कोई मतलब नहीं है। हम NDA में है।
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “I give my best wishes to the Governor and hope that the constitution will be safeguarded…”
On Lalu Prasad Yadav’s statement that alliance doors are always open for CM Nitish Kumar, he says, “You keep asking him this, what… pic.twitter.com/ZGDu3okIFE
— ANI (@ANI) January 2, 2025
आपको बता दें कि एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हमारे साथ आ जाना चाहिए। हमने उन्हें माफ़ कर दिया है। वो हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। वहीं तेजस्वी यादव का रुख इस मामले में अलग है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब राजद में उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है।
अमेरिका में हमला करने वाले इस्लामिक आतंकी के पास थी कौन सी गन? खासियत जानकर चौंक गए लोग
5 हत्याएं करने वाले मुस्लिम बाप-बेटे की पड़ोसियों ने खोली पोल, खुलासे से हर कोई हैरान