नई दिल्ली/पटना: पीएम नरेंद्र मोदी 18 महीने के बाद बिहार दौरे पर हैं। पीएम आज औरंगाबाद पहुंचे हुए हैं,जहां मंच पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर देखते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में आप 400 सीटें जीतेंगे। मुझे आप पर पूरा भरोसा है। अब आप बिहार आते रहिएगा।
सीएम नीतीश ने कहा कि आप फिर पधारे हैं यहाँ तो हम लोग बहुत खुश हैं। पहले आप आये थे और इधर हम गायब हो गए थे। हम फिर आपके साथ है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले हैं। हम अब आपके साथ ही रहेंगे। यहां वाला काम सब अब थोड़ा तेजी के साथ हो जाये। पहले कोई काम नहीं होता था, पढ़ने की सुविधा नहीं थी। हम तो 2005 से ही साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत देश की 1.81 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले गया एयरपोर्ट पर पीएम को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश ने स्वागत किया। यहां से वो सीएम नीतीश कुमार के साथ सेना के हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम मोदी जुलाई 2022 में बिहार आए थे। उस समय बिहार में NDA की सरकार थी। महागठबंधन सरकार में पीएम बिहार नहीं आये थे। अब जब फिर से NDA की सरकार बन गई है तो वो बिहार दौरे पर आये हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…