नई दिल्ली/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सीवान और सारण जिले में हुए जहरीली शराबकांड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर […]
नई दिल्ली/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सीवान और सारण जिले में हुए जहरीली शराबकांड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करने के आदेश दिए है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को अपने स्तर से पूरी घटना की लगातार मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे परिवार और समाज में भी अशांति का माहौल पैदा होता है. राज्य में शराबबंदी लागू है. इसका हर कोई पालन कर रहा है. कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते है. उनसे सतर्क रहे. बता दें कि सीवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मौतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. बिहार के 16 गांवों में जहरीली शराब से अभी तक एक महिला समेत 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
ग्रामीणों ने दावा किया है कि मृतकों की संख्या जिला प्रशासन के द्वारा पुष्टि की गई संख्या से ज्यादा है. उन्होंने ये भी दावा किया कि पीड़ितों ने मंगलवार शाम को जहरीला पेय पदार्थ पी थी. वहीं रात 9 बजे के आसपास लक्षण दिखने लगे. एक तरफ पीड़ितों के परिवार ये दावा कर रहे है कि जितनी भी मौत हुई है. वह जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं इस मामले पर जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़े: