Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीतीश कैबिनेट ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इन एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इन एजेंडों पर लगी मुहर

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. बता दें इस बैठक में 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. महंगाई भत्ता में 3 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. पहले महंगाई भत्ता 50 […]

Advertisement
Nitish Kumar
  • November 14, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. बता दें इस बैठक में 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. महंगाई भत्ता में 3 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. पहले महंगाई भत्ता 50 फीसद था. अब बढ़कर 53 फीसद हो जाएगा. वहीं इसका लाभ पेंशन भोगियों को भी मिलेगा.

कई पदों पर होगी भर्ती

 

राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से सदर अंचल का विभाजन किया गया है. जिसे पटना सदर अंचल, दीदारगंज अंचल पटना सिटी अंचल, और पाटलिपुत्र अंचल के रूप में बांटा गया है. इसके लिए सरकार ने इन कार्यालयों में कई श्रेणियों के नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि इन अंचलों के लिए कुल 60 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. इसके लिए सरकार को हर साल 1 करोड़ 82 लाख 7 हजार 600 रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा.

बकाया राशि

राज्य औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत बंद हो गए भागलपुर में बिहार स्पन सिल्क मिल एवं फतुहा में बिहार स्कूटर्स लिमिटेड की फैक्ट्रियों के कर्मियों को बिहार आकस्मिक निधि से बकाए वेतन के भुगतान की मंजूरी मिल गई है. जो कर्मी मृत हो चुके हैं. अब उनके परिवार को ये राशि मिलेगी. इसके लिए कैबिनेट में 28 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है.

जमीन खरीदने के लिए मिलेगा पैसा

‘मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना 2024’ के तहत सरकार भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन के बदले जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये देगी. इसके अलावा सीतामढी के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास नये पर्यटन स्थलों के विकास और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए 120 करोड़ 58 लाख 67 हजार 175 रुपये की मंजूरी दी गयी है.

ये भी पढ़े:CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं, 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव

Advertisement