आजमगढ़ : भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार निरहुआ के लिए आज का दिन शानदार रहा. जहां भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने आखिरकार आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीत लिया.
अपनी इस हजीत पर बात करते हुए निरहुआ ने कहा, “यह आज़मगढ़ की उम्मीद की जीत है. उनको (अखिलेश यादव को) पता था कि वे यहां नहीं जीत पाएंगे इसलिए वे यहां प्रचार करने नहीं आए. यह (आजमगढ़) भाजपा का गढ़ हो चुका है, चप्पा-चप्पा भाजपा हो चुका है.” बता दें, इस उपचुनाव में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने सपा के धर्मेंद्र यादव को मात दी. बता दें, निरहुआ को 2,99,968 मत मिले हैं. वहीं सपा के धर्मेंद्र यादव को 2,90,835 वोट मिले थे. इस बीच बीएसपी के गुड्डू जमाली को 2,57,572 ने वोट अपने नाम किए.
बता दें, साल 2019 में भी निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव भाजपा पार्टी की ओर से इसी सीट पर लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव के सामने हार गए थे. बहरहाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव की यह सीट खाली हो गई थी जिसपर 23 जून को उपचुनाव करवाए गए थे. इन उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी निरहुआ ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. आजमगढ़ से उनकी जीत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके पीछे का कारण आजमगढ़ का आधार है जिसे सपा का गढ़ माना जाता रहा है. अब इसी पर निरहुआ ने जीत हासिल की है जिसे लेकर उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत भी की.
लोकसभा – इन उपचुनावों में रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें सबसे अधिक महत्वपूर्ण रही. यह सीटें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी. तीसरी लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की रही. यह सीट भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ी थी.
विधानसभा – जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में आंध्र प्रदेश की अतमाकुर, झारखंड की मंदार और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, जुबराजगनर और सुरमा सीट हैं. जिसके बाद आज इन सभी सीटों के मतगणना 8 बजे शुरु हो जाएगी.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…