नई दिल्ली. दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया बवाना में सेक्टर 1, सेक्टर 3 और सेक्टर 5 में अलग-अलग फैक्ट्रियों में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. सभी मौतें सेक्टर 5 की फैक्ट्री में हुई हैं. 13 लोगों की मौत फर्स्ट फ्लोर, 3 की ग्राउंड फ्लोर और एक की बेसमेंट में हुई. मृतकों में 10 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रोहिणी डिस्ट्रिक के डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 5 के F-83 फैक्ट्री में शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर आग लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया. वहां बहुत धुंआ था. हालांकि अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है और एक घायल है. मृतकों में 10 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री हाल ही में शुरू हुई थी और इन मजदूरों को 15 दिन पहले ही काम पर लाया गया था. पटाखा फैक्ट्री में आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, राहत-बाचव कार्य अभी भी जारी है. पुलिस फैक्ट्री के अंदर और शवों की तलाश कर रही है. एम्स के ट्रॉमा सेंटर को अलर्ट कर दिया गया है. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बहुमंजिला फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. मेयर प्रीति अग्रवाल सेक्टर पांच में घटना स्थल पर पहुंचीं. इनके अलावा डॉ. हर्षवर्धन और विजय गोयल भी मौके पर पहुंचे. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.
गाजियाबादः बैंकट हॉल में लगी भीषण आग, शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका, लाखों का पंडाल जलकर खाक
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…