Nikki Murder Case: प्यार, लिव-इन और फिर हत्या… और किसी को भनक भी नहीं

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली में श्रद्धा मर्डर की केस की यादें ताजा हो गई हैं. दिल्ली से एक बार फिर ऐसी ही रूह कपा देने वाली घटना सामने आई है जिसमें लिव-इन पार्टनर ने उसी बर्बरता के साथ अपनी पार्टनर के क़त्ल को अंजाम दिया है जैसे श्रद्धा मर्डर केस के हत्यारोपी आफताब […]

Advertisement
Nikki Murder Case: प्यार, लिव-इन और फिर हत्या… और किसी को भनक भी नहीं

Riya Kumari

  • February 15, 2023 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली में श्रद्धा मर्डर की केस की यादें ताजा हो गई हैं. दिल्ली से एक बार फिर ऐसी ही रूह कपा देने वाली घटना सामने आई है जिसमें लिव-इन पार्टनर ने उसी बर्बरता के साथ अपनी पार्टनर के क़त्ल को अंजाम दिया है जैसे श्रद्धा मर्डर केस के हत्यारोपी आफताब ने दिया था. ये पूरा मामला दक्षिण पश्चिम इलाके का है जहां पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज से लड़की की लाश बरामद होती है. इसके बाद पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार भी कर लेती है जो खुद इस पूरी वारदात को कबूल करता है. इतनी बड़ी वारदात रातों रात हो जाती है और स्थानीय लोगों को भनक तक नहीं लगती.

फ्रिज से बरामद हुआ शव

दरअसल मंगलवार को नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी उस समय सदमें में आ गई जब पुलिस को इलाके के एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें पुलिस के आने पर हत्या के बारे में पता चला. बता दें, कथित तौर पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को ढाबे के रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था.

स्थानीय लोगों को नहीं थी खबर

पुलिस ने बताया कि यह ढाबा आरोपी के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर था. गांव के एक निवासी ने बताया कि 10 फरवरी को आरोपी साहिल गहलोत की शादी हुई थी. निवासी ने बताया कि ‘मैं पुलिस और मीडियाकर्मियों को देखकर ढाबे पर आया. हमें मंगलवार सुबह घटना के बारे में पता चला. हमने ऐसा कोई फ्रिज नहीं देखा है जहां शव रखा गया हो. शुक्रवार को आरोपी की शादी हुई थी. उसने हाल ही में ढाबा खोला था और व्यवसाय चलाने के लिए नौकर भी रखे थे.

स्थानीय निवासी का कहना है कि इस खबर के फैलने के बाद गांव में एक अजीब सी शांति थी. यह ढाबा मित्रांव गांव से कैर इलाके की ओर जा रही सड़क किनारे स्थित है. एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि मंगलवार सुबह तक किसी को घटना की जानकारी नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को साहिल की शादी हुई थी और कई लोग इस शादी में आए थे. मंगलवार सुबह हमें घटना के बारे में पता चला जब पुलिस उसकी तलाश में यहां पहुंची.’

शादी को लेकर हुआ विवाद

मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है जो पिछले कुछ समय से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. बताया जा रहा है कि उसका लिव-इन पार्टनर किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की तैयारी में था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और निक्की ने आरोपी को धमकाया कि यदि उसने दूसरी महिला से शादी कि तो वह उसे फंसा देगी. माना जा रहा है कि इसी दबाव में आने के बाद आरोपी ने निक्की को मारने की साजिश रची. उसने अपनी लिव-इन पार्टनर को मारने के बाद ठीक उसी तरह फ्रिज में रखा जिस तरह श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारोपी और श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसके शव को रखा था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement