Night Curfew in these States: नई दिल्ली. Night Curfew in these States: देश में इस समय ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है. ऐसे में राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ […]
नई दिल्ली. Night Curfew in these States: देश में इस समय ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है. ऐसे में राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही, दिल्ली, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगाई गई हैं.
हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए खट्टर सरकार अलर्ट हो गई है. इसके तहत, राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
राज्य में ओमिक्रॉन कहर को देखते हुए अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. हालांकि, इस दौरान होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा उपलब्ध होगी.
राजस्थान सरकार ओमिक्रॉन को लेकर हाई अलर्ट हो गई है. ओमिक्रॉन के मद्देनज़र राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है, ऐसे में सरकार ने सख्ती अपनाते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नॉएडा और लखनऊ में सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है.
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए मध्य प्रदेश में गुरूवार से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा.
दिल्ली, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगाई गई हैं. इन राज्यों में 50 फीसदी लोगों के साथ ही होटल, रेस्तरां और सार्वजनिक जगहों पर जश्न मना सकते हैं.