Advertisement

केरल में PFI कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, अभी चल रही 58 जगहों पर रेड

तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापेमारी करी है। बता दें , ये छापेमारी केरल में चल रही है। NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि PFI के नेता किसी और नाम से PFI को खड़ा करने की कोशिश करने […]

Advertisement
केरल में PFI कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, अभी चल रही 58 जगहों पर रेड
  • December 29, 2022 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापेमारी करी है। बता दें , ये छापेमारी केरल में चल रही है। NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि PFI के नेता किसी और नाम से PFI को खड़ा करने की कोशिश करने में लगे हुए है , जिसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के अनुसार एनआईए की ये छापेमारी तड़के चार बजे से शुरू होगी थी जोकि अब तक लगातार चल रही है।

सितंबर में किया था बैन

PFI का गठन साल 2006 में केरल में हुआ था और इसने साल 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था। केरल में स्थापित कट्टरपंथी संगठन ने धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना डेरा डाल लिया था। बता दें , इस साल सितंबर(2022 ) महीने में PFI और उससे संबंधित शाखाओं को बैन कर दिया गया था। PFI का खास प्रभाव केरल और तमिलनाडु में देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में लोग इस संगठन से जुडे़ और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए थे , जिसने की लोगो को भड़काने का काम किया था।NIA ने नवंबर महीने में केरल में प्रतिबंधित PFI के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस दौरान एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने की कोशिश के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

NIA करेगी आज कार्यवाही

बता दें , बैन होने के बाद भी PFI अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के संपर्क में था और फंड जुटाने की कोशिश में लगा हुआ था। आज की NIA की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ होगी जो की PFI के ओवरग्राउंड वर्कर थे और उसके लिए काम करते थे , यानी आधिकारिक तौर पर PFI के सदस्य नहीं थे, लेकिन फिर भी उसके लिए काम करते थे। जानकारी के मुताबिक सितंबर से अब तक NIA की केरल में PFI के खिलाफ यह 5वीं रेड होगी। NIA के सूत्रों के मुताबिक केरल में ही PFI के सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो की पिछली बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी अपनी गतिविधियां कर रहे है।

Advertisement