NIA Raids: NIA की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) शनिवार सुबह से ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब 44 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के माध्यम से देशभर में आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े एक मामले में हो रही है। […]

Advertisement
NIA Raids: NIA की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

Arpit Shukla

  • December 9, 2023 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) शनिवार सुबह से ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब 44 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के माध्यम से देशभर में आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े एक मामले में हो रही है। बता दें कि ISIS की गिनती दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों में होती है।

40 अधिक जगहो पर छापेमारी

खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह से जिन 44 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। उसमें से कर्नाटक में एक जगह छापेमारी हुई है। वहीं, एनआईए के अधिकारियों ने थाणे ग्रामीण में 31, पुणे में 2, थाणे सिटी में 9 और भयांदर में एक जगह रेड की। एनआईए भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने के लिए गहन जांच कर रही है। बता दें कि पहले भी इस तरह की छापेमारी की गई है, जिसमें कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

किस मामले में हो रही कार्रवाई?

वहीं, एनआईए के अधिकारी अभी छापेमारी कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि यदि अधिकारियों को कोई लीड या फिर सबूत मिलता है, तो अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो रेड वाली लोकेशन की संख्या बढ़ जाएगी। एनआईए की तरफ से जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है, वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ केस है। इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी अभी भी एक्टिव हैं, जिनके भारत में छिपे होने की संभावना है।

Advertisement