नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा केरल में लव-जिहाद को लेकर की जा रही जांच आज खत्म हो गई और एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में माना कि केरल में लव-जिहाद के जितने भी केस सामने आए थे उनमें किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की गई है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
चर्चित हदिया केस के बाद जांच एजेंसी एनआईए को केरल में हुए सभी अलग-अलग धर्मों के बीच हुई शादियों की जांच सौंपी गई थी. एनआईए के सामने जांच के लिए कुल ऐसे 89 मामले रखे गए थे जिसमें से एजेंसी ने 11 मामलों की जांच की. इन 89 मामलों की शिकायत शादीशुदा जोड़ों के माता-पिता द्वारा की गई थी. इन जोड़ों पर आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप था जिसे केरल पुलिस द्वारा जांच के लिए एनआईए को सौंपा गया था.
जांच रिपोर्ट्स की मानें तो एनआईए को किसी भी लड़के या लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराने या किसी आपराधिक साजिश में शामिल होने के सबूत नहीं मिले जिसके आधार पर उसने सभी जोड़ों को क्लीनचिट दे दी.
क्या है ‘हदिया मामला’?
24 साल की हदिया ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम कबूल कर लिया था और शाफ़ीन ज़हां नामक युवक से शादी की थी जिसके खिलाफ हदिया के पिता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके उसे रद्द करने की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी शादी को रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले को पलटते हुए बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस शादी को सही ठहराया और कहा था कि किसी भी वयस्क महिला को अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकार है.
मामले पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर?
स्वरा भास्कर ने एनआईए की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट करके कहा कि, ‘देश में लव है लेकिन जिहाद नहीं, लव-जिहाद की इस फिजूल की धारणा की वजह से राजसमंद में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया और उसका हत्यारा शम्भूलाल रेगार आज भी आजाद घूम रहा है। #SeeThroughLies #NoToHate
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…