ISIS module Busted in Delhi UP:उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आंतकी हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस जैसे आंतकी मॉड्यूल का राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भंडाफोड़ करते हुए 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर किया गया है. एनआईए ने इनपुट मिलने पर यूपी और दिल्ली के 17 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने देश में होने जा रहे बड़ी आंतकी हमले का भंडा फोड़ किया है. खबर के अनुसार, आईएसआईएस जैसा आंतकी मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब ए इस्लाम देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नेताओं, कई बड़ी जगहों और भीड़ भाड़ इलाके में हमला करने की साजिश कर रहा था. लेकिन आंतकियों के इस नापाक इरादे के पूरा होने से पहले ही एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 17 जगहों पर दबिश मारते हुए 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.
एनआईए अधिकारी अलोक मित्तल के मुताबिक, बुधवार को छापेमारी करते हुए 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी एनआई लगातार छापेमारी कर रही है. मित्तल के मुताबिक, यूपी और दिल्ली की 17 जगहों पर बड़े तादाद में विस्फोटक सामान और हत्यारों की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर इन सभी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा गया.
मित्तल ने आगे कहा कि इस छापेमारी में रिमोट पाइप बोम बनाने के लिए 100 अलार्म क्लॉक और 25 किलो से अधिक कैमिकल सीज किया गया है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी सिर्फ कुछ नहीं बल्कि काफी बड़ी तादाद में तबाही मचाने के लिए बम तैयार कर रहे थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संदिग्धों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की एक मस्जिद का मौलवी बताया जा रहा है.