नई दिल्ली : गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होने कथित तौर पर देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची. NIA arrests 3 leaders of criminal syndicates/gangs for conspiracies to commit terror acts. […]
नई दिल्ली : गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होने कथित तौर पर देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची.
NIA arrests 3 leaders of criminal syndicates/gangs for conspiracies to commit terror acts.
The case relates to involvement of criminal gangs in different kinds of criminal activities,incl killings, terrorise people to extort money for running their criminal syndicates&activities pic.twitter.com/hPoPgRqtmu
— ANI (@ANI) September 24, 2022
गिरफ्तारी पर NIA से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, तीनों आरोपियों की पहचान नीरज सेहरावत उर्फ नीरज बवाना, कौशल उर्फ नरेश चौधरी और भूपिंदर सिंह उर्फ भूपी राणा के तौर पर हुई है. ख़बरों की मानें तो यह मामला विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है. जहां मामले में आपराधिक गिरोहों ने संलिप्तता, हत्याओं सहित, लोगों से वसूली भी की. ये वसूली आपराधिक सिंडिकेट और गतिविधियों को चलाने के लिए लोगों को आतंकित करने से संबंधित है. मामले से जुड़ा गिरोह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी करता था. इसी तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लोगों से जबरन वसूली की जाती थी.
मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी. पुलिस ने 8 अगस्त के दिन आठ आरोपियों और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया था. इन सभी पर आपराधिक सिंडिकेट के सदस्य होने का आरोप था. इसके बाद इस मामले की जांच NIA के हाथों में सौप दी गई. एनआईए के अनुसार, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भारत और विदेशों में स्थित गिरोहों ने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है या इसकी साजिश रची है. फिलहाल इस मामले की आगे की जांच की जा रही है. जहां अब दिल्ली से तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद NIA ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दी है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव