Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ताजपुरिया हत्या: जेल में गैंगस्टर की हत्या पर NHRC ने दिल्ली सरकार, जेल महानिदेशक से मांगी रिपोर्ट

ताजपुरिया हत्या: जेल में गैंगस्टर की हत्या पर NHRC ने दिल्ली सरकार, जेल महानिदेशक से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: 2 मई (मंगलवार) को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. कुछ ही घंटों के अंदर जारी किए गए इस नोटिस में चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है. कैदियों की सुरक्षा को […]

Advertisement
ताजपुरिया हत्या
  • May 2, 2023 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 2 मई (मंगलवार) को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. कुछ ही घंटों के अंदर जारी किए गए इस नोटिस में चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है.

कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे

दरअसल तिहाड़ जेल के भीतर कैदियों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. जहां एनएचआरसी ने इस रिपोर्ट में तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा के लिए उठाए क़दमों या प्रस्तावित उपायों की जानकारी मांगी है. इसके अलावा NHRC द्वारा कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की हिंसक और घातक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए. NHRC के अनुसार उसने मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है कि जेल में अन्य कैदियों के हमले से कैसे मौत हो गई और अन्य घायल हो गया.

टिल्लू ताजपुरिया की हुई हत्या

खबर के अनुसार, आज सुबह साढ़े 6 बजे डीडीयू हॉस्पिटल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने टिल्लू पर हमला किया है, उसका नाम योगेश टुंडा है. टिल्लू पर जेल में हुए इस हमले में योगेश के साथियों ने भी उसका सहयोग किया. वहीं अब पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रोहिणी की अदालत के अंदर कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का हाथ था.

टिल्लू गैंग के 2 शूटरों को मार गिराया

इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के 2 शूटरों को मार गिराया था. दरअसल जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया की कॉलेज के समय से दुश्मनी थी, वह एक-दूसरे पर हमले की तलाश में रहते थे. बता दें कि इस गैंगवार में अबतक दोनों ही गैंग के कई लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि, अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद क्या बदले की भावना से तो टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को अंजाम नहीं दिया गया.


Advertisement