नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग धंसने की घटना से सबक लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वर्तमान में निर्माणाधीन सभी सुरंगों की सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला किया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग हादसे के बाद एनएचएआई देश भर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सिक्योरिटी ऑडिट करवाएगा। एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ऑडिट की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश भर में जो 29 सुरंगें बन रही हैं, उनमें सबसे ज्यादा 12 सुरंगें हिमाचल प्रदेश में हैं। इसके बाद 6 सुरंगें जम्मू-कश्मीर में हैं। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में निर्माणाधीन सुरंगों के धंसने की कई घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद अब उत्तराखंड में हुई सुरंग धंसने की घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खबरों के अनुसार, दूसरे चरण में, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उन सभी सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगा, जिनका निर्माण कार्य खत्म हो चुका है।
अधिकारियों ने पहाड़ी राज्यों में सुरंग निर्माण की योजनाओं और दुर्घटनाओं के बारे में उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि ऐसी सुरंग बनाने के लिए जो मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) है, उनका पालन पूरी तरह से हुआ है। पहाड़ी राज्यों में सुरंग निर्माण की योजनाओं पर पुनर्विचार को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो सरकार इस पर भी विचार करेगी।
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…