Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra : मुंबई एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, अधिकारियों को आई गुमनाम कॉल

Maharashtra : मुंबई एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, अधिकारियों को आई गुमनाम कॉल

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना मिली. ये सूचना उस समय मिली है जब भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ने की खबरें तेज हैं. माना जा रहा है कि इन ख़बरों के बीच […]

Advertisement
Maharashtra : मुंबई एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, अधिकारियों को आई गुमनाम कॉल
  • September 24, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना मिली. ये सूचना उस समय मिली है जब भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ने की खबरें तेज हैं. माना जा रहा है कि इन ख़बरों के बीच खालिस्तान संगठनों से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच रविवार को अधिकारियों को एक गुमनाम कॉल आया जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. इस फ़ोन कॉल में एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी.

जांच में कुछ नहीं लगा हाथ

सूचना पाते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया जहां मुंबई पुलिस के साथ खूफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. हालांकि इस बीच कोई संदिग्ध सामान अथवा विस्फोटक (बम) नहीं मिला और सुरक्षा एजेंसी ने राहत की सांस ली. ताजा धमकी से जुड़ी इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को आई इस फ़र्ज़ी कॉल में बताया गया था कि एयरपोर्ट पर एक नीला बैग स्थिति है जिसमें बम रखा हुआ है. सूचना मिलने के साथ ही जब मुंबई पुलिस अधिकारी और बम स्क्वाड टीम हवाई अड्डे पर पहुंची तो जांच शुरू की गई.

फ्लाइट को उड़ाने की धमकी

इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने भी बयान जारी किया है जिसके अनुसार धमकी मिलने के बाद जांच के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला है. फिलहाल फ़ोन करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. दूसरी ओर एयरपोर्ट पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. बता दें, अगस्त महीने में दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट में विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलने के तुरंत बाद यात्रियों को समान सहित विमान से उतार दिया गया था. हालांकि जांच के बाद एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला था लेकिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

 

Advertisement