कोलकाताः पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण) में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की लाश उसके घर में पंखे से लटकी मिली. मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी ने शादी में डांस किया जो उसके पति को नागवार गुजरा और आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना दक्षिण 24 परगना स्थित बसंती इलाके की है. मृतका का नाम सपना (18) था. कुछ समय पहले ही सपना की चाराबिद्या गांव निवासी सुबीर नश्कर से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शनिवार को सपना और सुबीर अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे. वहां सपना ने डांस किया. फ्लोर पर अनजान लोगों के साथ डांस करने पर सुबीर आगबबूला हो गया. दोनों के बीच वहां काफी कहासुनी हुई. दोनों के घर लौटने के बाद भी उनके बीच काफी नोकझोंक हुई. सपना की सास भी उस पर काफी गुस्सा हुई.
अगले दिन सपना का शव पंखे में लटका मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया कि सपना ने सुसाइड नहीं किया बल्कि सुबीर और उसकी मां ने उसकी हत्या की है. सपना के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से जेवरात और पैसों की मांग को लेकर सुबीर और उसकी मां सपना को परेशान कर रहे थे. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि सपना के पति और सास ने ही उसका मर्डर किया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सुबीर और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस केस की तफ्तीश कर रही है.
मजाक बना मौत: पैंट खिसकी तो साथी ने भर दी हवा, आंतें फटने से निकल गई जान
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…