नई दिल्लीः नया साल 2018 शुरू हो चुका है और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे ने नए साल का स्वागत किया. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह यहां का तापमान तकरीबन 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई. कोहरे की वजह से 4 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं और 15 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है.
घने कोहरे की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वहीं 20 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. कोहरे की वजह से 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कोहरे के चलते रविवार को 150 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ी और 20 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. 50 फ्लाइट्स के रूट भी बदले गए. सोमवार को भी करीब एक दर्जन फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं. नए साल की सुबह यानी सोमवार को भी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में नजर आई. वहीं सोमवार को श्रीनगर में भी पारा शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों में शीतलहर चल रही है. जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. देहरादून में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. नैनीताल में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हिमाचल के कीलोंग में पारा गिरकर शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. सोलन में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 4, पालमपुर में 4.5, उना में 5.6, धर्मशाला 6.2 और नाहन में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सर्द हवाओं ने तापमान को प्रभावित किया हुआ है. यूपी में सुबह और रात में घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यूपी का लखीमपुर खीरी जिला राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में न्यू ईयर से पहले घने कोहरे ने दी दस्तक, 3 दर्जन ट्रेनें लेट, जनजीवन अस्त-व्यस्त
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…