Inkhabar logo
Google News
पीएम ने दिखाई मेरठ-लखनऊ 'वंदे भारत' को हरी झंडी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलती ट्रेन में युवती से बदसलूकी कर किया गुड़ गोबर!

पीएम ने दिखाई मेरठ-लखनऊ 'वंदे भारत' को हरी झंडी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलती ट्रेन में युवती से बदसलूकी कर किया गुड़ गोबर!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से लखनऊ के लिए नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, लेकिन इस ऐतिहासिक मौके पर एक शर्मनाक घटना ने सबका ध्यान खींच लिया।

बीजेपी कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ का आरोप

नई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक यूट्यूबर युवती ने आरोप लगाया है कि ट्रेन के कैबिन नंबर 7 में उसके साथ बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने बदसलूकी की। युवती अपने भाई के साथ ट्रेन के शुभारंभ की कवरेज के लिए आई थी, लेकिन जब वह खाने का सामान लेने जा रही थी, तो एक व्यक्ति ने उसे रोका और धमकाते हुए कहा कि यह कैबिन बीजेपी का है और उसने युवती के साथ धक्का-मुक्की भी की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती बता रही है कि आरोपी ने उसे बार-बार कैबिन में जाने से रोका और फिर उसके साथ बदसलूकी की। युवती के भाई ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और ट्रेन को अपनी बपौती समझ रहे हैं।

सवालों के घेरे में वंदे भारत का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन ट्रेन के चलने के कुछ ही देर बाद इस घटना के सामने आने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब देशभर में वंदे भारत ट्रेनों को लेकर उत्साह था। अब इस घटना ने ट्रेन के शुभारंभ पर सवालिया निशान लगा दिया है।

बता दें कि आज के दिन दो और वंदे भारत ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया गया, जिनमें मदुरै-बंगलूरू और चेन्नई-नागरकोइल शामिल हैं। पहले ही दिन वंदे भारत में इस तरह की घटना ने सुरक्षा और मर्यादा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें:ये लो… मुस्लिम सीएम की हुई भविष्यवाणी, मौलाना ने दे दी तारिख, लोगों के बीच मचा हड़कंप!

ये भी पढ़ें: हर भारतीय को दिवालिया बना सकता है एक हॉस्पिटल का बिल, नितिन कामथ ने बताया कैसे बच सकते हैं आप

Tags

BJP Workerhindi newsinkhabarLucknow newsmeerutMeerut Lucknow Vande Bharatup newsvande bharatVande bharat expressVande Bharat Train
विज्ञापन