हरियाणा बीजेपी में नया बखेड़ा शुरू, अब यह मुद्दा बिगाड़ेगा भाजपा का गेम!

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने वाली है लेकिन इससे पहले ही प्रदेश बीजेपी में घमासान मच गया है। सबसे पहले सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर बवाल हुआ और फिर दो पूर्व सांसदों को टिकट देने की संभावना पर सब वापस में ही भिड़ गए हैं। BJP के पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और सुनीता दुग्गल को टिकट मिलने की संभावना पर स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय और बाहरी की लड़ाई

विधायक लक्ष्मण नापा और बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने साफ़ कर दिया है कि अगर अरविंद शर्मा और सुनीता को टिकट मिलता है तो फिर वो दोनों खुलकर विरोध करेंगे। दरअसल रतिया विधानसभा सीट से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। अभी यहां से लक्ष्मण नापा विधायक हैं। लक्ष्मण नापा ने भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ मीटिंग की। जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि अगर किसी बाहरी को टिकट दिया जाता है तो वो इसका खुलकर विरोध करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने फूंका अरविंद शर्मा का पुतला

इस मीटिंग के बाद एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें तीन स्थानीय नेताओं के नाम हैं। इसमें मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा और मुख़्तार सिंह बाजीगर का नाम शामिल हैं। इस पत्र पर तीनों नेताओं ने हस्ताक्षर भी किए हैं। रोहतक से पूर्व बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की गोहाना से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। यहाँ पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका। यहां भी स्थानीय और बाहरी की लड़ाई चल रही है।

 

हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, करनाल से लड़ने पर अड़े सैनी, पार्टी यहां से…

Tags

CM Nayab SainiHaryana bjpList ControversyMohan Lal Badauli
विज्ञापन