बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया है। आप ने भाजपा को गाली गलौज वाली पार्टी बताया है और उनसे सवाल पूछा है कि उनका सीएम कौन है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चुनावी गरमा गरमी अपने चरम पर है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर भी चालू है। बीजेपी का ‘दूल्हा कौन’ वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया है। आप ने भाजपा को गाली गलौज वाली पार्टी बताया है और उनसे सवाल पूछा है कि उनका सीएम चेहरा कौन है।
आप रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बीजेपी को घेरा है और उन्हें गाली गलौज वाली पार्टी बताया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद आप ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें गाली गलौज करने वाली पार्टी कहा। रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि हम कालका जी की सड़के प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। वे यहां नहीं रुके इसके बाद उन्होंने सीएम आतिशी के लिए कहा कि उन्होंने अपना पिता बदल लिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह बीजेपी के दूल्हे यानी सीएम फेस पर सवाल उठा रही थी। इसके बाद बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी को ‘आप-दा’ कहा था। इस पोस्टर में बीजेपी ने कहा, ‘AAP-दा जाएगी, बीजेपी आएगी।’ इसके बाद आप ने एक और पोस्टर जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा। इस पोस्टर में आप ने कहा, ‘ जुमलो पर झाड़ू लगाएंगे, फिर केजरीवाल लाएंगे।’ अब आप ने एक और पोस्टर जारी कर दिया है।
आपको बता दें दिल्ली के चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बच गया है। दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी को होने हैं। चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- कालकाजी सीट से कटेगा बिधूड़ी का टिकट, भाजपा ने बताई सच्चाई!
अब मचेगा घमासान! कनाडा को ट्रंप ने बताया USA का राज्य, मैप देखकर ट्रूडो ने दिया मुंहतोड़ जवाब