• होम
  • राज्य
  • New Feature: Gmail में गूगल ने जोड़ा नया फीचर, अब फटाफट शेड्यूल कर पाएंगे मीटिंग्स

New Feature: Gmail में गूगल ने जोड़ा नया फीचर, अब फटाफट शेड्यूल कर पाएंगे मीटिंग्स

Gmail New feature: गूगल जीमेल में कैलेंडर टूल शामिल करने जा रहे है जिसकी सहायता से मीटिंग क्रिएट, शेड्यूल और शेयर कर सकते हैं. इस नए फीचर की सहायता से जीमेल में ही आसानी से नई मीटिंग को क्रिएट कर पाएंगे जिससे आपका काफी वक्त बचेगा, साथ ही कैलेंडर आइकॉन में दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें […]

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • July 13, 2023 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Gmail New feature: गूगल जीमेल में कैलेंडर टूल शामिल करने जा रहे है जिसकी सहायता से मीटिंग क्रिएट, शेड्यूल और शेयर कर सकते हैं. इस नए फीचर की सहायता से जीमेल में ही आसानी से नई मीटिंग को क्रिएट कर पाएंगे जिससे आपका काफी वक्त बचेगा, साथ ही कैलेंडर आइकॉन में दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें एक Offer times you’re free है और दूसरा Create an event है।

इस तरह सेट करें मीटिंग

आपको बता दें कि Offer times you’re free की सहायता से यूजर्स किसी मीटिंग विवरण को कैलेंडर से सीधे जीमेल में ला सकते हैं. इस फीचर का प्रयोग करने के लिए यूजर्स को ईमेल लिखते वक्त कैलेंडर आइकन पर क्लिक करना है. इसके बाद ऑफर टाइम यू आर फ्री पर क्लिक करना है. यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद कैलेंडर साइडबार में खुल जाएगा और यहां से मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं. नया फीचर उन लोगों के साथ मीटिंग तय करने में सहायता करता है जिनका Google कैलेंडर आपको पूर्ण रूप से दिखाई नहीं देता है।

Advertisement · Scroll to continue

क्रिएट इवेंट एक पुराना फीचर है जो गूगल कैलेंडर इवेंट को आसानी से क्रिएट करता है. इसके साथ ही ईमेल बॉडी में मीटिंग से जुडी विशेष जानकारी भी देती है ताकि लोगों को इवेंट के बारे में लाभ मिल सके. Google वर्कस्पेस और व्यक्तिगत Google अकाउंट वाले यूजर्स यह सुविधा उपयोग कर सकते है।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन