Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोपाल से रीवा के बीच शुरू हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल से रीवा के बीच शुरू हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल: मध्य प्रदेश में भोपाल से रीवा के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. इससे दोनों जगहों के लिए ट्रेन यात्रा आसान होगी और भीड़ से भी छुटकारा मिलेगी.

Advertisement
MOHAN YADAV
  • August 3, 2024 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में भोपाल से रीवा के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. इससे दोनों जगहों के लिए ट्रेन यात्रा आसान होगी और भीड़ से भी छुटकारा मिलेगी. इस ट्रेन को सीएम मोहन यादव ने भोपाल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री मौजूद रहे.

हफ्ते में दो दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन

आपको बता दें कि वर्तमान में भोपाल से रीवा के लिए रेवांचल एक्सप्रेस हर रोज सागर से कटनी होकर जाती है. वहीं नई एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी मार्ग से सप्ताह में दो दिन चलेगी. नई ट्रेनों के संचालन को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में हर तरह की यातायात कनेक्टिविटी को विकसित किया जा रहा है. इस मौके पर नई रेल सुविधा के संचालन को लेकर पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति मध्य प्रदेश के सीएम ने आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध है.

10 वर्षों में बदल गई पंरपरा

इस मौके पर सीएम ने कहा कि पहले के समय में रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थी. उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में इस प्रणाली को बदल दिया गया है. सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने रानी कमलापति के नाम से सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की सौगात राजधानी भोपाल को दी थी, इसी तरह अब राजधानी में स्टेशन का विकास भी तेजी से हो रहा है.

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Advertisement