दिल्ली: छात्र रोहित वेमुला की मौत से जुड़े मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. वहीं पुलिस की तरफ से तेलंगाना हाईकोर्ट में यह दावा किया गया है कि रोहित को यह मालूम था कि वह दलित जाति का नहीं है. वहीं असली जाती का पता चलने के डर से उसने आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक 2016 में रोहित वेमुला की आत्महत्या से मौत के कारण विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.
हैदराबाद पुलिस ने पेश मामले में शुक्रवार को तेलंगाना हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें बताया गया था कि रोहित दलित जाती का नहीं था और उसने आत्महत्या इसलिए किया क्योंकि उसे ये डर था कि मेरा सच सामने न आ जाए. क्लोजर रिपोर्ट में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है. बता दें कि आरोपियों में सिकंदराबाद के तत्कालीन सांसद बंडारू दत्तात्रेय,एमएलसी एन.रामचंद्र राव और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव के अलावा केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और अखिल भारतीय विद्यार्थी के नेताओं को दोषमुक्त कर दिया गया है.
.
रोहित की मृत्यु के समय स्मृति ईरानी व संसाधन विकास मंत्री रह चुकी थीं. पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में यह कहा है कि सबूतों में होने के कारण मामला को बंद कर दिया गया है. रोहित के भाई राजा वेमुला ने कहा कि परिवार वाले 4 मई को हैदराबाद जाएंगे. जहां वो सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगे. वहीं उसने कहा कि पुलिस ने 2017 के बाद से ही मामले की जांच करना बंद कर दी थी.
वेमुला परिवार के जाति सत्यापन मामले पर 15 गवाहों के बयानों की एक सीरीज जिला कलेक्टर को सौंपी गई थीं. कहा गया है कि कानून के मुताबिक जिला कलेक्टर जाति की स्थिति को देखते हुए आदेश पारित कर सकता है, पुलिस नहीं. बता दें कि हाईकोर्ट में रोहित वेमुला के वकील ने कहा है कि कलेक्टर ने मामले का फैसला अभी तक पूरा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, मां बनी रक्षक से भक्षक, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे को लगा झटका, वीडियो हुआ वायरल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…