New Delhi Assembly Seat Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी से हजारों वोटों से आगे चलते हुए जीत के करीब है.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. मतगणना यानी वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी शानदार जीत की ओर है. भाजपा या कांग्रेस अब जीत से काफी दूर हैं. रूझानों में सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से लगातार आगे हैं. भाजपा के सुनील यादव दूसरे और कांग्रेस के रोमेश सब्बरवाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई. मतदान खत्म होने के बाद कई न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आई जबकि भाजपा को थोड़ी बढ़त और कांग्रेस का हाल पहले जैसे रहने का ही अनुमान है.
अगर बात करें साल 2015 विधानसभा चुनाव की तो उसमें आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए 67 सीटें अपने खाते में शामिल की थीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 सीट मिली जबकि कांग्रेस एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही.