लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 30 जून यानी आज को समाप्त हो रहा है. अब लोगों की नजर इस पर टिकी हुई है कि, दुर्गा शंकर मिश्र को एक और विस्तार मिलेगा या कोई नया अफसर इस जिम्मेदारी को संभालेगा।
दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र भेजना था, जिसकी स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इस मामले में सेवा विस्तार देने से पहले सतर्कता विभाग से क्लीयरेंस की स्थिति साफ नहीं हो पाई है. अगर दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार नहीं मिलता है, तो ऐसे में 1988 बैच के आईएएस रह चुके मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं. वह इस समय एपीसी हैं।
ज्ञात हो कि, दुर्गा मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. दिसंबर 2021 में सेवानिवृत होने से ठीक पहले उन्हें सेवा विस्तार देकर उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया. इसके बाद दिसंबर 2021 में सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार मिला. दिसंबर 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छह माह का सेवा विस्तार दिया गया जो आज खत्म हो रहा है।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…