नई दिल्लीः एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले अपनी आत्मकथा का कवर पेज लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। देशमुख की नई किताब का नाम है ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ है, जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली है। देशमुख ने इसमे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देशमुख ने तत्कालीन गृहमंत्री रहते हुए अपने पर्दे के पीछे के अनुभव को किताब के माध्यम से बताया है।
‘एक्स’ पर किताब का कवर पेज साझा करते हुए अनिल देशमुख ने लिखा, “हर हेडलाइन के पीछे एक गहरी कहानी छिपी है- मेरी रोमांचक राजनीतिक आत्मकथा में छुपे चौंकाने वाले सच को जानिए। मेरे किताब का कवर पेज साझा कर रहा हूं।”
कवर पेज के विवरण में लिखा है, “डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर एक रोमांचक आत्मकथा है, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता अनिल देशमुख ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर का खुलासा किया है। यह संघर्ष कहानी उस समय शुरू होती है, जब कोविड काल में मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटकों से भरी कार मिलने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।” किताब में आगे लिखा है, “महाराष्ट्र के गृह मंत्री के तौर पर देशमुख ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, लेकिन उन्हें ऐसी राजनीतिक साजिश में फंसाया गया। जहां भ्रष्ट पुलिसकर्मियों, विपक्षी दलों और केंद्रीय एजेंसियों ने उन्हें निशाना बनाया।”
किताब में अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है, “मुझ पर, उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ फर्जी हलफनामा दाखिल करने का दबाव बनाया गया। मैंने देवेंद्र फडणवीस के दूत से कहा कि वह जाकर उनसे कहे कि मैं किसी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा। मैं अपनी बाकी की जिंदगी जेल में बिता दूंगा, लेकिन मैं इस तरह के फर्जी आरोप लगाने की हद तक नहीं जाऊंगा।”
ये भी पढ़ेः- मोदी के गुजरात में सीता का ऐसा अपमान! सड़क पर उतरे हिंदुओं का तांडव देखकर कांप उठे मुसलमान
भयंकर बेइज्जती! गेट के बाहर से झांकते रह गए खड़गे, राहुल-प्रियंका ने दलित अध्यक्ष की उतार दी इज्ज़त
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…