Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो

नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो

नई दिल्लीः एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले अपनी आत्मकथा का कवर पेज लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। देशमुख की नई किताब का नाम है ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ है, जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली है। देशमुख ने इसमे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप […]

Advertisement
Anil Deshmukh Devendra Fadnavis
  • October 24, 2024 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले अपनी आत्मकथा का कवर पेज लॉन्च कर तहलका मचा दिया है। देशमुख की नई किताब का नाम है ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ है, जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली है। देशमुख ने इसमे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देशमुख ने तत्कालीन गृहमंत्री रहते हुए अपने पर्दे के पीछे के अनुभव को किताब के माध्यम से बताया है।

‘एक्स’ पर किताब का कवर पेज साझा करते हुए अनिल देशमुख ने लिखा, “हर हेडलाइन के पीछे एक गहरी कहानी छिपी है- मेरी रोमांचक राजनीतिक आत्मकथा में छुपे चौंकाने वाले सच को जानिए। मेरे किताब का कवर पेज साझा कर रहा हूं।”

कवर पेज ने मचाया तहलका

कवर पेज के विवरण में लिखा है, “डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर एक रोमांचक आत्मकथा है, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता अनिल देशमुख ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर का खुलासा किया है। यह संघर्ष कहानी उस समय शुरू होती है, जब कोविड काल में मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटकों से भरी कार मिलने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।” किताब में आगे लिखा है, “महाराष्ट्र के गृह मंत्री के तौर पर देशमुख ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, लेकिन उन्हें ऐसी राजनीतिक साजिश में फंसाया गया। जहां भ्रष्ट पुलिसकर्मियों, विपक्षी दलों और केंद्रीय एजेंसियों ने उन्हें निशाना बनाया।”

फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप

किताब में अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है, “मुझ पर, उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ फर्जी हलफनामा दाखिल करने का दबाव बनाया गया। मैंने देवेंद्र फडणवीस के दूत से कहा कि वह जाकर उनसे कहे कि मैं किसी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा। मैं अपनी बाकी की जिंदगी जेल में बिता दूंगा, लेकिन मैं इस तरह के फर्जी आरोप लगाने की हद तक नहीं जाऊंगा।”

ये भी पढ़ेः- मोदी के गुजरात में सीता का ऐसा अपमान! सड़क पर उतरे हिंदुओं का तांडव देखकर कांप उठे मुसलमान

भयंकर बेइज्जती! गेट के बाहर से झांकते रह गए खड़गे, राहुल-प्रियंका ने दलित अध्यक्ष की उतार दी इज्ज़त

Advertisement