देहरादूनः Nestle Maggi Offer: एफएमसीजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इंडिया ने अपने फ्लैगशिप ब्रांड मैगी नूडल्स पर एक जबरदस्त रिटर्न स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत मैगी के 10 खाली रैपर लौटाने पर ग्राहक को एक पैकेट मैगी फ्री दी जाएगी. नेस्ले की इस स्कीम को फिलहाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसे अन्य राज्यों में भी शुरू करेगी.
इकॉनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देहरादून और मसूरी में शुरू किया गया है. इस योजना का मकसद प्लास्टिक कचरे की रोकथाम की दिशा से जुड़ा है. दोनों ही शहरों के करीब 250 दुकानदार योजना का फायदा उठा रहे हैं. दूसरी ओर ग्राहकों में भी इस योजना को लेकर काफी उत्साह है. कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बताते चलें कि गति फाउंडेशन और उत्तराखंड एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्य में प्लास्टिक के कचरे को लेकर एक रिसर्च की थी. ज्वाइंट स्टडी के अनुसार, उत्तराखंड में पिछले साल सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा फैलाने वालों में मैगी के साथ-साथ पेप्सिको, लेज चिप्स के पैकेट और पारले की फ्रूटी जैसे प्रमुख ब्रांड्स का नाम शामिल था. लोग इन पैकेट्स को डस्टबिन में डालने के बजाय सड़कों या फिर खुले स्थान में फेंक रहे थे.
नेस्ले इंडिया के अधिकारियों का मानना है कि उनकी इस स्कीम से प्लास्टिक कचरे के सड़कों पर पाए जाने की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव आएगा और वह प्लास्टिक बैग्स को डस्टबिन में डालने की जिम्मेदारी के अहसास से वाकिफ भी होंगे. अधिकारियों ने ग्राहकों को फ्री मैगी दिए जाने के बारे में बताते हुए कहा कि मैगी के खाली रैपर के बदले मैगी का जो फ्री पैकेट दिया जाएगा उसे कंपनी के प्रमोशनल एक्सपेंडिचर में डाला जाएगा.
21 रुपये महंगी बेची पानी की बोतल, भरना पड़ा 12 हजार रुपये मुआवजा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…