November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • न फोन, न जनता दरबार,लॉरेंस की डर से निकल गई पप्पू यादव की हेकड़ी
न फोन, न जनता दरबार,लॉरेंस की डर से निकल गई पप्पू यादव की हेकड़ी

न फोन, न जनता दरबार,लॉरेंस की डर से निकल गई पप्पू यादव की हेकड़ी

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : November 5, 2024, 9:12 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव चर्चा में बने हुए हैं. लॉरेंस गैंग उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं. अब इन धमकियों का असर पप्पू यादव के दिनचर्या पर पड़ रहा है. अब न तो उनका दरबार सज रहा है और न ही रात्रि चौपाल का आयोजन हो रहा है. सब तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं उनकी पत्नी रंजीत रंजन उनसे पहले ही किनारा कर चुकी हैं. इसके बावजूद पप्पू यादव पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने एक बार फिर से चुनौती देते हुए कहा है. जो उन्हें मारना चाहता है, वह आ जाए.

लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज

पप्पू यादव ने एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा है कि वे कल मुंबई जा रहे हैं और दो दिनों तक वहां चुनाव प्रचार करेंगे. पप्पू यादव ने अपना कार्यक्रम बताते हुए कहा कि वह बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दकी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पप्पू यादव को जानने वाले बताते हैं कि उनकी पत्नी रंजीत रंजन उनपे अभी भी दबाव बना रही हैं कि वह लॉरेंस के खिलाफ कोई बयान ना दें. ऐसे ही हालात में रंजीत रंजन ने पिछले दिनों बयान दिया था कि वह पप्पू यादव और उनके बयान से उनका या उनके बच्चों का कोई लेना देना नहीं है.

बंद हुए चौपाल और दरबार

लॉरेंस बिश्नोई के डर से पूर्णिया और मधेपुरा स्थित उनके आवास पर जनता दरबार और रात्रि चौपाल पिछले 10 दिनों से बंद है. पिछले दस दिनों में ना तो उनके न्याय के मंदिर का फोन बज रहा है और ना ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े:अमेरिका में अर्ली वोटिंग सिस्टम क्या है, जानें यहां

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन