31 दिसंबर की रात में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में पड़ोसियों ने दोनों बाप-बेटे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
लखनऊ। 31 दिसंबर की रात में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना को खुद बाप-बेटे ने मिलकर अंजाम दिया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 5 लाशें देखकर दंग रह गई। बेटे अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिता बदरुद्दीन अभी तक पकड़ा नहीं गया है। अरशद ने इस घटना के लिए अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार बताया है। इन सबके बीच पड़ोसियों ने भी दोनों बाप-बेटे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पड़ोसियों का कहना है कि 1 जनवरी, 2024 को ही बदरुद्दीन ने अपने मकान का सौदा कर दिया था। इसके 1 साल बाद उसी मकान को विवादित कहते हुए पूरे परिवार की हत्या कर दी। लोगों का कहना है कि बदर की बेटियां घर में ही रहती थी। वो उन्हें कैद करके रखता था। दोनों बाप-बेटे झूठे और झगड़ालू हैं। बदर ने अपना प्लॉट अलीम खान को 7 लाख रुपए में बेचा था। अब बाप-बेटे मिलकर गलत आरोप लगा रहे हैं।
बदरुद्दीन ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसके मुताबिक 18 दिसंबर की सुबह कुछ मुस्लिम लोग उसके घर पर आ गए और ईंट-पत्थर बरसाने लगे। उन्होंने उनकी बेटियों के साथ बदतमीज़ी की। जब रोकने गए तो इनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस को 2 बार फ़ोन किया। पुलिस आई लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। मेरा परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। अपने दुकान में मैंने श्रीराम का मंदिर बनाने का फैसला किया है। यह कदम मैं सोच समझकर उठा रहा हूं।
अरशद का कहना है कि वो अपने यहां के मुसलमानों के झुंड से बहनों का जिस्म बचाना चाहता था। बहन की सहमति से ही उसकी हत्या की गई। मैं गिद्धों को नोचने के लिए उन्हें नहीं छोड़ सकता था। बदरुद्दीन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मेरे परिवार को कुछ हो जाता है तो फिर मेरी सारी संपत्ति हिंदू मंदिर ट्रस्ट की हो जाएगी। बदरुद्दीन का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ हिन्दू बनना चाहता है इसलिए पड़ोसियों ने दुश्मनी कर ली है। बेटियों पर गंदी नजर रखते हैं।