चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पड़ोसी युवक ने देवी -देवाताओं को खुश करने के मकसद से तांत्रिक के कहने पर चार साल के बच्चे की बलि दे दी। बता दें, मृतक बच्चे का नाम रवि कुमार है। बलि देने के बाद अरविंद कुमार 23 को पुलिस ने हिरासत में लें लिया है।वहीं इस मामला का खुलासा मीडिया से बातचीत के दौरान हुआ।
एसएसपी ने बताया कि देर रात सिटी थाना में मृतक बच्चे की मां कंचन देवी ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं। वह खन्ना के आलोद गांव में रहते हैं। बीते सोमवार रात को पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे फर्श पर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे जब परिवार वालों की आंख खुली तो बिस्तर पर एक मोबाइल फोन देखा, जो उनका नहीं था। इस दौरान उनका बेटा रवि राज बिस्तर से गायब था। इसके बाद सभी परिवार वाले बच्चे को ढूंढने निकले।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंची। जहां जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और खून से लथपथ रवि का शव कुछ दूरी पर पड़ा मिला। सीसीटीवी से इस बात का खुलासा हुआ कि उनके पड़ोस में रहने वाला शख्स बच्चे को कंधे पर ले जा रहा था। आरोपी तांत्रिक के कहने पर देवी देवताओं को खुश करने के मकसद से बच्चे की बली दे दी । वहीं पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि इस मामले में पुलिस में जांच करते हुए सारे सबूत जुटा लिए हैं। हत्या के बाद आरोपी सबूत मिटाने के मकसद से बच्चे के खून से लथपथ कपड़ो और हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू छिपा दिया था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
बता दें,बच्चे की हत्या एक तांत्रिक के कहने पर की गई।वहीं पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि तांत्रिक आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी (खन्ना) राजेश शर्मा ने बताया कि जब आरोपी बच्चे को बिस्तर से उठाने घर आया तो उसका मोबाइल हाथ से छुटकर मोबाइल वहीं गिर गया था।
ALSO READ
मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…