नीट एग्जाम देने गई छात्राओं की ब्रा उतरवाई, 100 लड़कियों ने की शिकायत

नई दिल्ली, केरल में NEET 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने गई छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे परीक्षा देने से पहले सख्ती के नाम पर उसे ब्रा उतारने पर मजबूर कर दिया गया. इस मामले में कम से कम 100 लड़कियों ने शिकायत की है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा जांच के […]

Advertisement
नीट एग्जाम देने गई छात्राओं की ब्रा उतरवाई, 100 लड़कियों ने की शिकायत

Aanchal Pandey

  • July 18, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, केरल में NEET 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने गई छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे परीक्षा देने से पहले सख्ती के नाम पर उसे ब्रा उतारने पर मजबूर कर दिया गया. इस मामले में कम से कम 100 लड़कियों ने शिकायत की है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा में लगे मेटल के हुक के चलते मेटल डिटेक्शन मशीन में बीप हुआ था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लड़की को ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया, लड़की ने स्पष्टीकरण भी दिया कि ये हुक की वजह से हुआ है लेकिन फिर भी जबरन उसकी ब्रा उतरवाई गई.

लड़की के पिता ने दर्ज करवाई शिकायत

लड़की के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद ये चौंकाने वाली घटना सामने आई. ये मामला कोल्लम जिले के एक नीट सेंटर का है, महिला सुरक्षा कर्मियों ने “मेटालिक हुक” के कारण लड़की को अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा, जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को ब्रा निकालकर दी ताकि उसे परीक्षा में बैठने दिया जा सके. छात्र ने खुद को ढकने के लिए शॉल भी मांगा था.

लड़की के पिता ने क्या कहा

लड़की के पिता ने कहा, “एक सुरक्षा जांच के बाद, मेरी बेटी को बताया गया कि मेटल डिटेक्टर से इनरवियर के हुक का पता चला है, इसलिए उसे इसे हटाने के लिए कहा गया, ये कहाँ तक सही है? लगभग 90% छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारकर एक स्टोर रूम में रखना पड़ा, परीक्षा लिखते समय उम्मीदवार मानसिक रूप से परेशान थे, ऐसे में वो अच्छे से परीक्षा कैसे दे पाएंगे.”

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement