Advertisement

फर्जी दस्तावेज दिखाकर लखनऊ की NEET छात्रा ने NTA पर लगाए झूठे आरोप, इलाहाबाद HC ने सुनाया

NEET Scam: लखनऊ की NEET छात्रा आयुषी पटेल ने ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर NTA पर झूठे आरोप लगाए थे। उसने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अब सुनवाई के दौरान इलाहाबाद HC ने छात्रा की याचिका ख़ारिज कर दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने पाया कि आयुषी पटेल ने कूट रचित दस्तावेज के आधार […]

Advertisement
फर्जी दस्तावेज दिखाकर लखनऊ की NEET छात्रा ने NTA पर लगाए झूठे आरोप, इलाहाबाद HC ने सुनाया
  • June 19, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

NEET Scam: लखनऊ की NEET छात्रा आयुषी पटेल ने ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर NTA पर झूठे आरोप लगाए थे। उसने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अब सुनवाई के दौरान इलाहाबाद HC ने छात्रा की याचिका ख़ारिज कर दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने पाया कि आयुषी पटेल ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी।

लगाया था ये आरोप

छात्रा ने दायर याचिका में कहा था कि एनटीए की तरफ से उसे फ़टी हुई ओएमआर शीट भेजी गई थी। साथ ही उसका रिजल्ट भी नहीं जारी किया गया है। जिसके बाद हाई कोर्ट ने छात्रा को सभी दस्तावेज जमा करने को कहा था। NTA ने अब कोर्ट ने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जमा किए हैं। जिस देखने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पेटिशन रद्द कर दिया। असल में आयुषी को नीट एग्जाम में 720 में से 355 नंबर मिले हैं।

जानिए मामला

लखनऊ की रहने वाली आयुषी ने कहा था कि NTA ने उसका रिजल्ट रोक रखा था। जब उन्होंने ईमेल किया तो NTA ने फ़टी हुई OMR सीट भेज दी। छात्रा ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया। इसके बाद NTA ने कहा कि उन्होंने छात्रा को कोई जवाब नहीं दिया है। न ही फ़टी हुई ओएमआर सीट भेजी है।

PM Modi In Nalanda: पीएम ने देश को समर्पित किया नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस

Advertisement