नई दिल्ली: देश भर में रविवार को NEET UG परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी. इसी बीच चेन्नई परीक्षा केंद्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जहां चेकिंग के दौरान सभी हदे पार की गईं. चेन्नई परीक्षा केंद्र में नीट परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों को चेकिंग के समय अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं चेन्नई परीक्षा केंद्र पर गए एक क्षेत्रीय पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि यहां महिला छात्रों से अश्लील सवाल भी पूछे गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार ने बताया है कि परीक्षा खत्म होने के बाद उसने एक लड़की को एक कोने में बैठा देखा. जब उसने छात्रा से सवाल किया तो उसने बताया कि परीक्षा केंद्र पर उसके साथ बदसलूकी हुई है. पत्रकार को छात्रा ने बताया कि इसे परीक्षा देते समय अंडरगारमेंट्स ना पहनने के लिए कहा गया था, जिस कारण वह शर्म महसूस कर रही थी. हालांकि पत्रकार को इस ट्वीट पर कई ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है. इस कारण बाद में उसने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उन्होने बाद में ये कहते हुए स्पष्टीकरण भी जारी किया कि उनके अनुसार परीक्षा केंद्र पर आई आधे से अधिक छात्राओं ने अंडरगारमेंट्स नहीं पहनी थी.
आगे पत्रकार ने ट्वीट किया कि उनसे अश्लील सवाल करने वालों को परीक्षा बोर्ड से सवाल करने चाहिए कि छात्राओं को अंडरगारमेंट्स पहनने की अनुमति है या नहीं. ये घटना सामने आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्टालिन पहले ही इस तरह की गतिविधियों की निंदा कर चुके हैं. NEET Exam के दौरान निरीक्षकों ने जिस तरह से छात्र की हेयरपिन और कपड़े उतारकर चेकिंग की इस प्रथा को लेकर मुख्यमंत्री आलोचना करते रहे हैं.
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…