Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NEET परीक्षा: चेकिंग के दौरान उतरवाए लड़कियों के अंडरगारमेंट्स… पूछे अश्लील सवाल

NEET परीक्षा: चेकिंग के दौरान उतरवाए लड़कियों के अंडरगारमेंट्स… पूछे अश्लील सवाल

नई दिल्ली: देश भर में रविवार को NEET UG परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी. इसी बीच चेन्नई परीक्षा केंद्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जहां चेकिंग के दौरान सभी हदे पार की गईं. चेन्नई परीक्षा केंद्र में नीट परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों […]

Advertisement
NEET परीक्षा: चेकिंग के दौरान उतरवाए लड़कियों के अंडरगारमेंट्स… पूछे अश्लील सवाल
  • May 8, 2023 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश भर में रविवार को NEET UG परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी. इसी बीच चेन्नई परीक्षा केंद्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जहां चेकिंग के दौरान सभी हदे पार की गईं. चेन्नई परीक्षा केंद्र में नीट परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों को चेकिंग के समय अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं चेन्नई परीक्षा केंद्र पर गए एक क्षेत्रीय पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि यहां महिला छात्रों से अश्लील सवाल भी पूछे गए.

पत्रकार के ट्वीट पर बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार ने बताया है कि परीक्षा खत्म होने के बाद उसने एक लड़की को एक कोने में बैठा देखा. जब उसने छात्रा से सवाल किया तो उसने बताया कि परीक्षा केंद्र पर उसके साथ बदसलूकी हुई है. पत्रकार को छात्रा ने बताया कि इसे परीक्षा देते समय अंडरगारमेंट्स ना पहनने के लिए कहा गया था, जिस कारण वह शर्म महसूस कर रही थी. हालांकि पत्रकार को इस ट्वीट पर कई ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है. इस कारण बाद में उसने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उन्होने बाद में ये कहते हुए स्पष्टीकरण भी जारी किया कि उनके अनुसार परीक्षा केंद्र पर आई आधे से अधिक छात्राओं ने अंडरगारमेंट्स नहीं पहनी थी.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने की निंदा

आगे पत्रकार ने ट्वीट किया कि उनसे अश्लील सवाल करने वालों को परीक्षा बोर्ड से सवाल करने चाहिए कि छात्राओं को अंडरगारमेंट्स पहनने की अनुमति है या नहीं. ये घटना सामने आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्टालिन पहले ही इस तरह की गतिविधियों की निंदा कर चुके हैं. NEET Exam के दौरान निरीक्षकों ने जिस तरह से छात्र की हेयरपिन और कपड़े उतारकर चेकिंग की इस प्रथा को लेकर मुख्यमंत्री आलोचना करते रहे हैं.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

Advertisement