Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NEEPCO Recruitment 2022 : इलेक्ट्रिक पावर कंपनी में निकली वेकैंसी, यहां जाने कुल पद कितने

NEEPCO Recruitment 2022 : इलेक्ट्रिक पावर कंपनी में निकली वेकैंसी, यहां जाने कुल पद कितने

NEEPCO Recruitment 2022 नई दिल्ली: NEEPCO Recruitment नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की ओर से ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है. इसमें लेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर कुल 56 वैकेंसी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को एनएपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in के जरिए एनरोलमेंट करना होगा। इसके बाद आवेदन […]

Advertisement
NEEPCO Recruitment 2022 : इलेक्ट्रिक पावर कंपनी में निकली वेकैंसी, यहां जाने कुल पद कितने
  • January 31, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

NEEPCO Recruitment 2022

नई दिल्ली: NEEPCO Recruitment नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की ओर से ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है. इसमें लेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर कुल 56 वैकेंसी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को एनएपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in के जरिए एनरोलमेंट करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरकर neepco.apprentices21@gmail.com पर जाकर मेल करना होगा. आवेदन पत्र के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि भी भेजना होगा। इस भर्ती का लास्ट डेट 24 फरवरी 2022 है.

पदों का विवरण

सम गैस बेस्ड पावर स्टेशन, बोकुलोनी डिब्रूगढ़ :-
इलेक्ट्रिशियन- 8
फिटर- 6
प्लंबर- 1

अगरतला गैस बेस्ड पावर स्टेशन :-
इलेक्ट्रिशियन- 8
फिटर- 4
इलेक्ट्रिशियन- 8
फिटर- 4
प्लंबर- 1

डोयांग हाइड्रो पावर स्टेशन :-
इलेक्ट्रिशियन-1
फिटर- 1

कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन :-
इलेक्ट्रिशियन- 2
फिटर- 1
प्लंबर- 1

कोपिली हाइड्रो पावर स्टेशन :-
इलेक्ट्रिशियन- 5
फिटर- 3
प्लंबर- 1

एनईईपीसीओ कॉर्पोरेट ऑफिस ;-
इलेक्ट्रिशियन- 3

त्रिपुरा गैस बेस्ड पावर स्टेशन :-
इलेक्ट्रिशियन- 5
फिटर- 5

स्टाइपेंड

ट्रेड अपरेंटिस के रूप में भर्ती होने के बाद हर महीने 14877 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरुरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Cases in India : भारत में 2.86 लाख कोरोना के नए मामले, पॉजीटीवीटी रेट बढ़कर 19.5% तक पहुंची

Advertisement