लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए नीलम ने किया नामांकन, दिलचस्प मुकाबला?

लखनऊ: यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस सीट पर आज यानी तीन मई को नामांकन खत्म हो गया है. आज नामांकन करने के लिए कई उम्मीदवार पहुंचे और खुद के जीतने का दावा भी किया. इसमें से एक महिला के नामांकन को लेकर खूब चर्चा है. […]

Advertisement
लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए नीलम ने किया नामांकन, दिलचस्प मुकाबला?

Deonandan Mandal

  • May 3, 2024 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस सीट पर आज यानी तीन मई को नामांकन खत्म हो गया है. आज नामांकन करने के लिए कई उम्मीदवार पहुंचे और खुद के जीतने का दावा भी किया. इसमें से एक महिला के नामांकन को लेकर खूब चर्चा है. राष्ट्रीय उदय पार्टी से नीलम शर्मा नाम की महिला ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. नीलम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह चुनाव सिर्फ राजनाथ सिंह को हराने के लिए वह लड़ रही हैं.

नीलम शर्मा ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत में नीलम शर्मा ने बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर जनता की सेवा करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पार्टी को पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन है. नीलम शर्मा वर्तमान समय में समाज सेविका हैं जो अपनी एक संस्था भी चलाती हैं, जिसके माध्यम से गरीब लोगों की सहायता करती हैं. इससे पहले वह मेयर पद के लिए भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

जब नीलम शर्मा अपना नामांकन करने पहुंचीं तो उनका माहौल देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. वे जब गाड़ी से उतरीं तो एक गार्ड ने उनको पंखा करते हुए आगे बढ़ा तो दूसरा गार्ड ने उनके ऊपर छाता लगाया. जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोका तो नीलम शर्मा ने बताया कि लखनऊ लोकसभा सीट के लिए वह अपना नामांकन कर रही हैं. मौज लेते हुए नीलम शर्मा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जीतने के बाद आप लोग मुझे सम्मान से अंदर ले जाएंगे.

यह भी पढ़े-

कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार

Advertisement